iQOO Z7 Pro 5G
iQOO Z7 Pro 5G : इस मोबाइल फोन को कंपनी ने 67 वॉट के चार्जिंग पावर के साथ भारत में लॉन्च किया है इसका weight सिर्फ 175 ग्राम है । जो की वजन मैं बहुत ही हल्का है आगे हम आपको बताएंगे की इस मोबाइल की RAM OR Storage कितनी है और 🔋 बैटरी कितने mAh की दी गई है और Z7 Pro 5G मोबाइल को कितने कलर के साथ लॉन्च लिया गया है । iQOO मोबाइल मैं कोन सा OS (Operating System) दिया गया है ये सारे फीचर को डिटेल मैं बताएंगे ।
iQOO Z7 Pro 5G Display
Z7 Pro 5G के Display का साइज 6.78 इंच की दी गई है और 2400X 1080 Resolution दिया गया है जो की मोबाइल फोन मैं ये दिखता है की इस मोबाइल मैं फोटो Quality और Video की क्वालिटी को अच्छा करता है । जिस मोबाइल का रेजोल्यूशन जितना जायदा होगा इस मोबाइल की Video Quality और Image क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी। इस फोन की Display को fully AMOLED दिया गया है जिसका मतलब होता है ACTIVE METRIX ORGANIC LIGHT EMITTING DIODE ये THIN FILM 📽️ DISPLAY TECHNOLOGY होती है । ये एक 3D curved Super Vision Display है जो 120Hz AMOLED Display है।
iQOO Z7 Pro 5G Proceesor
IQOO के Z7 Pro 5G फोन मैं MediaTek Dimensity 7200 5G processor दिया गया है । जो की इस मोबाइल फ़ोन के processing को कंट्रोल करेगा । जैसे कंप्यूटर मैं CPU होता है वैसे ही मोबाइल मैं प्रोसेसर होता है ये एक छोटी सी चिप के जैसे होता है । मोबाइल का processor ही मोबाइल मैं दिए gue sabhi निर्देशों की process को पूर्ण करता है। Processor को मोबाइल phone का दिमाग कहा जाता है।
iQOO Z7 Pro 5G Camera
Z7 Pro 5G मोबाइल का मुख्य कैमरा 64MP का दिया गया है और इसके साथ ही 2MP का Boken कैमरा दिया गया है और 16MP का Front Camera दिया गया है और आपको तो पता ही होगा की जिस कैमरा को जीतने जायदा मेगापिक्सल का दिया गया होगा उस मोबाइल की फोटो और Vodeo कैप्चर करने की क्वालिटी उतनी ही जायदा होगी।
Z7 Pro 5G मोबाइल मैं कैमरा के काफी Scene दिए गए है जैसे Night, Portrait, Panorama, Slow Motion, Time Lapse, Live Document और Double View Video जैसे फीचर दिए गए है लेकिन ये सारे फीचर्स main camera के लिए दिए गए है । और फ्रंट कैमरा के के फीचर्स कुछ अलग है जैसे Portrait, Night, Double Video View जैसे फीचर्स फ्रंट कैमरा के लिए दिए हुए है।
iQOO Z7 Pro 5G Battery
इस मोबाइल की बैटरी 4600mAh की दी गई है जो की बहुत ही पावरफुल है क्योंकि इसकी मदद से आप लगभग 56 घंटे म्यूजिक 🎵 सुन सकते हो और लगभग 7 घंटे लगातार गैमिंग कर सकते हो और 22 घंटे Social Media चला सकते हो और लगातार 20 घंटे यूट्यूब के वीडियो देख सकते हो। और Z7 Pro 5G मोबाइल के साथ आपको मिलेगा 67वॉट का पावरफुल Charging System जो मोबाइल की बैटरी को केवल 22 मिनिट मैं ही 50% चार्ज कर सका है।जो की बहुत ही फास्ट चार्जिंग सिस्टम है ।
iQOO Z7 Pro 5G Network Connection Support
Z7 Pro 5G फोन मैं सभी टाइप के नेटवर्क सपोर्टेड है जो फिलहाल मैं भारत मैं मौजूद है। जैसे 2G, 3G, 4G, 5G जैसे सभी प्रकार के नेटवर्क सपोर्ट होंगे और इस फोन मैं Double Nano SIM भी डाल सकते हो। Other Connectivity IQOO के Z7 Pro 5G मोबाइल फोन मैं और भी दूसरे कनेक्शन दिए गए है जैसे इस मोबाइल मैं WiFi ka Wifi6 वर्जन दिया गया है और ब्ल्यूटूथ का 5.3 वर्जन दिया गया है। मोबाइल मैं चार्जिंग के लिए USB टाइप C Supprted है।