Sunil Chhetri Announce stop their 19 Year Old Football Career
भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी Sunil Chhetri जिनका जन्म 3 अगस्त 1984 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद मैं एक पहाड़ी परिवार मैं हुआ था। आभी हाल ही मैं सुनील छेत्री ने अपने 19 साल के फुटबॉल करिअर को अलविदा करने का फैसला ले लिया है । अचानक से ऐसी न्यूज सभी खिलाड़ी भावुक हो गए क्योंकि सुनील छेत्री को फुटबॉल का सबसे बड़े चेहरे के रूप मैं देखा जाता जाता है।
FIFA ने भी दिया Reaction
FIFA ने अपने twitter के अकाउंट से reply किया की World’s third highest active international goal scorer will paly his final game for Indian Football in next month. क्योंकि Sunil Chhetri ने अभी हाल ही मैं अपने एक वीडियो मैं कहा की वे अपने उस दिन जब इंडिया का कुवैत के खिलाफ Qualifying मैच होगा तो वो मैच खेल कर वो फुटबॉल से सन्यास ले लेंगे। FIFA world cup का qualifying मैच ही उनके फुटबॉल करिअर का आखिरी मैच होगा।
Sunil Chhetri Total goals in his career
सुनील छेत्री दुनिया के तीसरे सबसे जायदा international गोल्स करने वाले खिलाड़ी है। इन्होंने Football game मैं रोनाल्डो और लियॉन मेसी के बाद सबसे जायदा international Goals किए है। Sunil Chhetri ने अपने पूरे करिअर मैं लगभग 145 मैच मैं Total 93 goal किए है।
Famous Indian Football Club
सुनील ने सबसे पहले 2002 से 2005 तक Mohan Bagan फुटबॉल club के लिए खेला जिसमे इन्होंने 18 मैच मई केवल 8 goal किए । इसके बाद 2005 से लेकर 2008 मैं इन्होंने JCT Football Club के लिए खेला जिसमे इन्होंने 48 मैच मैं 21 गोल किए 2008 से 2009 मैं इन्होंने East बंगाल फुटबॉल क्लब के लिए खेला जिसमें इन्होंने 14 मैच मैं 9 गोल किए । फिर इसके बाद अगले साल इन्होंने डेमपों फुटबॉल क्लब जॉइन किया 2009 से 2010 मैं कुल 13 मैच मैं 8 गोल किए।
इसके बाद उसी साल 2010 मैं ही सुनील ने कैन्सस सिटी विजार्डस के लिए खेलना स्टार्ट किया और इस फुटबॉल क्लब के लिए इन्होंने 3 मैच खेले और तीनों ही मैच मैं ये एक भी गोल नहीं कर सके फिर 2011 मैं इन्होंने चिराग यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए सबसे जायदा 7 मैच मैं 7 गोल किए। फिर इसके बाद सुनील छेत्री ने दोआरा से मोहन बागान Football Club के लिए 14 मैच खेले जिसमे इन्होंने 8 गोल किए ।
2012 से 2013 मैं स्पोर्टिंग सीपी बी के लिए 3 मैच खेले जिसमे इन्होंने तीनों मैच मैं कोइ गोल नहीं किया इसके बाद इन्होंने चर्चिल ब्रदर फुटबॉल क्लब जॉइन किया जिसके लिए इन्होंने 8 मैच खेले जिसमे इन्होंने केवल 4 गोल किए फिर 2013 मैं ही सुनील छेत्री ने बैंगलुरु के लिए खेलना स्टार्ट किया जिसके लिए इन्होंने सबसे जायदा 124 मैच खेले जिसमे इन्होंने 58 गोल किए फी 2015 से 2016 मैं सुनील छेत्री ने मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब जॉइन किया जिसके लिए इन्होंने 17 मैच खेले और क्लब के लिए केवल 7 गोल ही कर पाए।
Sunil Chhetri played for National Team
Sunil Chhetri ने 2004 मैं ही India A 20 टीम के लिए खेलना स्टार्ट कर दिया था जिसके लिए इन्होंने 3 मैच खेले जिसमे इन्होंने 2 गोल किए फिर इनको सन 2005 मैं Indian फुटबॉल टीम के लिए खेलना start किया और इनका फर्स्ट डैब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ था । Indian फुटबॉल टीम के लिए इन्होंने Total 150 मैच खेले जिसमे इन्होंने 94 गोल किए।
Does Sunil Chhetri have more goals than Ronaldo
पूरी दुनिया मैं सबसे जायदा गोल करने वाले प्लेयर मैं क्रिस्टियानो Ronaldo है इन्होंने अपने पूरे करिअर मैं कुल 128 गोल किए है। और नंबर 2 पर Lionel Messi जिन्होंने पूरी दुनिया मैं दूसरे नंबर पर सबसे जायदा 106 गोल किए है। इसके बाद International Goal की list मैं सुनील छेत्री है जिन्होंने अपने पूरे फुटबॉल करिअर मैं 94 इंटरनेशनल गोल किए है।
Cristiano Ronaldo ने अपने पूरे करिअर मैं टोटल 200 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमे इन्होंने कुल 128 गोल किए है। Lionel Messi ने अपने पूरे करिअर मैं कुल 175 इंटरनेशनल Match खेले है। जिसमे इन्होंने 103 गोल लगाए है वही तीसरे पर Non Active फुटबॉल प्लेयर Legend Ali Daei ने 148 मैचो मैं 109 इंटरनेशनल गोल किए । इसके बाद आते है सुनील छेत्री जिन्होंने 143 मैच मैं 94 गोल किए है। इस तरह से Active फुटबॉल प्लेयर मैं Chhetri 3rd और All प्लेयर की list मैं 4th स्थान पर है।