best 15 Indian Cricket Stadium List in Hindi

हम आपको best 15 Indian Cricket Stadium के बारे मै बताएगे। आपको तो पता ही होगा की भारत, एक ऐसा देश जहाँ क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि उसकी सांस्कृतिक पहचान का अटूट हिस्सा है।। INDAN CRICKET ना केवल एक गेम है बल्कि यहाँ क्रिकेट को एक फेस्टिवल के जैसा होता है । यहाँ के स्टेडियम ऐसे हैं जो रोमांचक मैचों, ऐतिहासिक पलों और खेल के प्रति उत्साह से भरपूर हैं। ये स्टेडियम सिर्फ कंक्रीट से नहीं हैं, बल्कि यह लोगों की भावनाओं से बने हुए हैं , जहाँ लाखों फैन्स की चीखें और गूंज रही तालियाँ गूंजती हैं।

best 15 Indian Cricket Stadium list in Hindi

यह पर देश के लोगों के लिये कभी खुसी का महोल होता है तो कभी वे यह से उदास होकर घर बापस जाते है। यह के लोग क्रिकेट से इतना प्यार करते हैं की यह छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग भी cricket खेलने ओर देखने का शॉक रखते है । तो चलिए अब हम आप लोगों को बताएंगे की हमारे भारत देश मैं कितने cricket stadium हैं।

Name of All Indian Cricket Stadium

  • जवाहर लाल नेहरू Stadium (New Delhi)
  • फिरोज शाह कोटला ( New Delhi)
  • सरदार पटेल Stadium (Ahmadabad)
  • वानखेडे Stadium (Mumbai)
  • ग्रीन पार्क Stadium (Kanpur)
  • चिन्ना स्वामी Stadium (Bengaluru)
  • साल्ट लेक Stadium (Kolkata)
  • बालयोगी एथलेटिक Stadium (Hyderabad)
  • नरेंद्र मोदी Stadium
  • ईडन गार्डन Stadium
  • शहिद वीर नारायण सिंह Stadium
  • ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल Stadium
  • एम ए चिदंबरम Stadium
  • JSCA इंटरनेशनल Stadium
  • भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी Stadium

जवाहर लाल नेहरू Stadium (New Delhi)

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भारत के राजधानी नई दिल्ली मैं स्थित है एक बहूद्देशीय स्टेडियम है ।इसे हमने Top 15 Indian Cricket Stadium मैं रखा है जहां बड़े स्तर पर खेल स्परधाये और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इंडिया के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर इस स्टेडियम का निर्माण 1982 मैं एशियन गेम के लिये करवाया गया था । इस मैदान पर 1989 के एशियन चैम्पीअन्शिप इन अथिलतिक को भी होस्ट किया गया था ।

  • इस स्टेडियम मैं बैठने की कुल क्षमता 60,254 है ।
  • इसे फीफा , एशियाई फुटबॉल परिसंग द्वारा निर्धारित स्टेडियम के लिये इंटरनेशनल मानकों को पूरा करने के लिय डिजाइन और निर्मित किया गया ।
  • ये भारत का 4th सबसे बड़ा स्टेडियम है ।
  • एशिया का 27वां और विश्व का 103वां सबसे बड़ा स्टेडियम है ।
  • ये भारत और साउथ एशिया का सबसे महंगा स्टेडियम है ।
  • इस स्टेडियम मैं केवल 1984 मैं 2 मैच (IND vs AUS ) और 1991 मैं 2 मैच हुए इसके बाद से इस स्टेडियम मैं कोई क्रिकेट मैच नहीं हुआ ।
  • VISIT:CLICK HERE

फिरोज शाह कोटला ( New Delhi)

  • नई दिल्ली के बहादुर शाह जाफ़र मार्ग पर स्थित है ।
  • इसका नया नाम अरुण जेटली स्टेडियम है ।
  • इसकी स्थापना 1883 मैं फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से की गई थी ।
  • पास के कोटला किले के नाम पर इसका नाम कोटला रखा गया था ।\
  • कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद यह भारत का दूसरा सबसे पुराना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है ।
  • इस स्टेडियम मैं बैठने के क्षमता 35,000 है ।
  • इस स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच 10-14 नवंबर 1948 को IND VS WI के बीच खेल गया था । लास्ट टेस्ट 17-19 फरबरी 2023 को IND VS AUS के बीच खेल गया था।
  • ODI- FIRST match 15SEPT1982 (IND VS SRI LANKA)
  • 23 MARCH 2016 FRIST T20 match- (ENG VS AFG)
  • FIRST WOMEN TEST match- 12-14 NOV1976 (IND VS WI)

VISIT: CLICK HERE

सरदार पटेल Stadium (Ahmadabad)

  • भारत के अहमदाबाद, गुजरात के नवरंग मैं स्थित है ।
  • इसको 1960 मैं बनवाया गया
  • इस स्टेडियम मैं भारत का पहला वन day मैच 25नवंबर 1981 को (IND VS ENG ) KE बीच खेला गया था ।
  • इसका उपयोग मुख्य रूप से क्रिकेट के लिये किया जाता है। लेकिन गुजरात सरकार इसमे बहुत सारे खेलों की मेजवानी करता है ।
  • दर्शक बैठने के क्षमता 50,000 है ।
  • 1982 में मोटेरा मैं एक मोटेरा स्टेडियम बनने के बाद इस स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिये बंद कर दिया गया ।

ग्रीन पार्क Stadium (Kanpur)

ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के कानपुर का international स्टेडियम है। यह कानपुर मैं गंगा नदी के किनारे पर स्थित है । इसे हमने Top 15 Indian Cricket Stadium मैं रखा है इसकी बैठक क्षमता 32,000 है। इसका मालिक उत्तर प्रदेश सरकार है।

  • इसका नाम ग्रीन नाम की महिला के नाम पर ग्रीन पार्क स्टेडियम रखा गया । 1940 के दशक मैं ग्रीन नाम की महिला यह पर घुड़सवारी का अभ्यक्ष किया करती थी ।
  • भारत का एक मात्र स्टेडियम जहा छात्र गैलरी उपलब्ध है ।
  • ग्रीनपार्क के पास दुनिया का सबसे बड़ा मैनुयल रूप से संचालित स्कोर बोर्ड है।
  • इंडिया पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम मैं ही ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट क्रिकेट मैं दिसम्बर 1959 मैं जिता था ।
  • 1957 के बाद से इंडिया कानपुर मैं केवल दो बार ही हारा है दोनों बार वेस्टइंडिस से 1958, 1983 मैं।
  • ग्रीनपार्क मैदान ने 1987 मैं worldcup ग्रुप b मैच की मेजवानी की थी ।
  • INDIA ने यहा श्रीलंका पर 100 वी टेस्ट जीत दर्ज की थी ।
  • 2016 मैं इंडिया ने newzeeland को 500 वें टेस्ट मैच मैं 197 रनों से हराया था ।
  • जिंबाबे के खिलाप सौरभ गांगुली ने year 2000 मैं 5 विकेट लिये थे ।
  • ग्रीन पार्क का फर्स्ट डे/नाइट मैच 29 october 2017 की indvsnz के बीच हुआ था ।
  • इस मैदान पर केवल एक इंटरनेशनल T20 मैच IND VS ENG के बीच खेल गया ।

LOCATION : CLICK HERE

VISIT GREEN PARK

साल्ट लेक Stadium (Kolkata)

बालयोगी एथलेटिक Stadium (Hyderabad)

नरेंद्र मोदी Stadium (Montera )

नरेंद्र मोदी (मोटेरा स्टेडियम ) गुजरात के अहमदाबाद मैं स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम है। Top 15 Indian Cricket Stadium ये इंडिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है यह इंडिया का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है । इसमे 132000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम का मालिकाना हक गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के पास है ।

  • सरदार पटेल स्टेडियम (1982-2021 तक ) से इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोंटेरा क्रिकेट स्टेडियम ) रख दिया गया ।
  • 2022 आईपीएल फाइनल मैच मैं अभी तक की सबसे जायद जनसंख्या 101566 दर्ज की गई थी ।
  • 800 करोड़ की लागत लगी है मोंटेरा स्टेडियम को बनाने मैं ।
  • मोंटेरा स्टेडियम के डिजाइनर का नाम एंड्रयू जेम्स है ।
  • 1982 -2006 तक इस स्टेडियम को गुजरात स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, सरदार बल्लभ जी को श्रद्धांजलि देने के लिये इसका नाम बदल दिया गया।
  • 1984-85 मैं इस स्टेडियम का पहला वनडे मैच खेला गया (IND VS AUS)
  • 1987 मैं पाकिस्तान के खिलाप SUNIL GAVASKAR ने इसी मैदान पर अपने 10000 रन पूरे किए थे ।
  • 1983 मैं कपिलदेव ने वेस्ट इंडीज के खिलाप टेस्ट मैं 9 विकेट लिये थे ।
  • 2006 मैं स्टेडियम आईसीसी चॅम्पियन ट्राफी का केंद्र रहा ।
  • 2011 विश्व कप तीन मैचों की मेजवानी इसी मैदान पर की गई ।
  • सचिन तेंडुलकर ने अपने 18000 रन इसी मैदान पर पूरे किए थे
  • 2015 मैं स्टेडियम को धवस्त कर दिया गया और एक नया निर्माण हुआ ।
  • 2023 वर्ल्ड कप फाइनल मैच IND VS AUS इसी मैदान पर खेला गया और इसमे इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था।

शहिद वीर नारायण सिंह Stadium

  • इस स्टेडियम को न्यू रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के रूप मैं भी जाना जाता है ।
  • शहिद वीर नारायण सिंह Stadium में बैठने की क्षमता 65,000 है ।

एम ए चिदंबरम Stadium

JSCA इंटरनेशनल Stadium

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी Stadium (EKANA CRICKET STADIUM), LUCKNOW

Top 15 Indian Cricket Stadium लिस्ट मैं उत्तर प्रदेश की राजधानी नबाबों के शहर लखनऊ मैं बना ये स्टेडियम भी अपनी एक पहचान रखता है

  • Ekana स्टेडियम उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ मैं स्थित है
  • Ekana मैं बैठने के क्षमता 50100 है ।
  • Ekana भारत का 5 वां सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्टेडियम है ।
  • 2017 मैं ओपन हुआ
  • First ODI Match 6nov 2019 (IND vs WI)
  • First T20 match 6 nov 2018 (IND vs WI)
  • First women ODI Match 7 march 2021 (IND vs SA)
  • First women T20 Match 20 march 2021 (IND vs SA)

इडन गार्डन्स, कोलकाता

Top 15 Indian Cricket Stadium मैं कोलकाता के इडन गार्डन्स को क्रिकेट का मक्का माना जाता है। इसमें ऐतिहासिक महत्व और गरिमा है, यहाँ कुछ सबसे उत्तेजक मैच हुए हैं। 60,000 से अधिक क्षमता वाला यह भव्य स्टेडियम खासकर भारत-पाकिस्तान के मैचों में उमंग की सरहना करता है।

वांखेड़े स्टेडियम, मुंबई

Top 15 Indian Cricket Stadium मैं मुंबई के दिल में बसे वांखेड़े स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास स्थान रखता है। यहाँ भारत की 2011 क्रिकेट विश्व कप जैसे महान जीत का गवाह बना। समुंदर के किनारे का नजारा इसकी विरासत को और भी आकर्षक बनाता है।

LOCATION : CLICK HERE

चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

चिन्नास्वामी स्टेडियम अपने बिजली भरे माहौल और उत्साही समर्थन के लिए जाना जाता है। Top 15 Indian Cricket Stadium मे ये स्टेडियम जबरदस्त जनसमूह और स्टेडियम की आधुनिक सुविधाएं हर मैच को अविस्मरणीय अनुभव बना देती हैं।

  • चिन्नास्वामी स्टेडियम Karnataka के Bengaluru मैं स्थित है ।
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम को 1969 मैं बनाया गया था ।
  • इस स्टेडियम मैं दर्शकों के बैठने की क्षमता 33800 है ।
  • First test match 22-27 november 1974 ( IND vs WI)
  • First ODI match 26 september 1982 ( IND vs SRI LANKA)
  • First T20 25December 2012 (IND vs PAK)
  • First women Test match 31oct-2nov 1976 (IND vs WI)
  • First women ODI Match 12 Dec 1997 (AUS vs SA)
  • First women T20 Match 30 Nov 2014 (IND vs SA)

ग्रीनफील्ड Stadium , (Trivandrumpurma)

  • Greenfield International Stadium को sport हब के नाम से भी जानते हैं ।
  • यह त्रिवेंद्रम शहर के Kariavattom मैं स्थित है ।
  • पहले इसे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था ।
  • इसका उपयोग क्रिकेट और फुटबॉल के लिये किया जाता है।
  • 2015 मैं पहली बार इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट SAFF चॅम्पियनशीप हुआ था ।
  • 1 नवंबर 2018 को स्टेडियम मैं पहली बार वन डे क्रिकेट मैच (IND vs WI) खेला गया था ।
  • फुटबॉल के लिये -50000 और क्रिकेट के लिये 44400 बैठने के क्षमता है।
  • first T20 7 November 2017 (IND vs AUS)

1 thought on “best 15 Indian Cricket Stadium List in Hindi”

Leave a Comment