Pan card Kaise Banaye: अपने ही मोबाईल से 10 मिनट मैं बनाए पैन कार्ड, सबसे आसान तरीका (2024)

Pan card Kaise Banaye: अपने ही मोबाईल से 10 मिनट मैं बनाए पैन कार्ड, सबसे आसान तरीका (2024)

Pan card Kaise Banaye (2024): पैन कार्ड भारतीयो के लिए एक identity के रूप मैं जाना जाता है ये Income TAX डिपार्ट्मन्ट द्वारा बनाया जाता है जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहा जाता है। इस Identity के जरिए आप किसी भी तरह के वित्तीय प्रक्रिया का लाभ ले सकते है। आपका पैन कार्ड बहुत जगह काम आ सकता है जैसे किसी भी प्रकार का फोरम आप अपने इस कार्ड के जरिए भर सकते हो , किसी बैंक मैं अकाउंट ओपन करवाने के लिए आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो, इनकम टैक्स को भरने के लिए भी आप अपने इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

परमानेंट अकाउंट नंबर अर्थात पैन कार्ड इसमे आपको एक दस अंक का अल्फानयूमेरिकल नंबर दिया रहता है इस दस अंक के नंबर मैं आपकी पूरी जानकारी होती है जो जिसमे आपका address, Bank Account Detail, आधार कार्ड नंबर सारी जानकारी फ़ीड होती है। अगर आप भी अपने ही मोबाईल से 10 मिनट मैं बनाए पैन कार्ड बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे क्योंकि इस आर्टिकल मैं पैन कार्ड के बारे मैं सारी जानकारी दी जाएगी।

क्या सबका पैन कार्ड बन सकता है (2024)

Pan card Kaise Banaye : अगर आप भी पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है या फिर किसी ओर का पैन कार्ड बनाना चाहते है तो तो आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा जैसे –

  • अगर आपको अपना या फिर किसी दूसरे का पैन कार्ड बनाना है तो जिसके पैन कार्ड बनना है उसको भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।
  • उसके पास भारतीय होने की Identity अर्थात आधारकार्ड होना चाहिए तभी उसका पैन कार्ड बन सकता है।
  • पैन कार्ड को बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक वाला मोबाईल नंबर अवश्य होना चाहिए।
  • पैन कार्ड को बनवाने के लिए जो भी Document मागे जाएंगे वो सभी Document जैसे दो पासपोर्ट साइज़ color फोटो , Email ID, सिग्नेचर, और आधारकार्ड आपके पास जरूर होने चाहिए।

note: Pan card Kaise Banaye

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट (2024)

आयकर विभाग द्वारा गाइड्लाइन के अनुसार अगर आप पैनकार्ड ब नवाना चाहते है तो आयकर द्वारा मागे जाने वाले document की आवश्यकता होगी जो आपके पैन कार्ड मैं लगने वाले है।

  • 2 पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाईल नंबर
  • सिग्नेचर
  • ईमेल ID

अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो लिस्ट मैं दिए गए सभी Documents आपके पास होने चाहिए।

note: Pan card Kaise Banaye

मोबाईल से पैनकार्ड को अनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (2024)

अगर आप अपने पैन कार्ड को अपने ही मोबाइल से अनलाइन या आवेदन करना चाहते हो तो इस प्रक्रिया को हम स्टेप to स्टेप गाइड करेगे आप इन दिए गए पॉइंट को फॉलो करो और लास्ट पॉइंट तक आपका पैन कार्ड आवेदन कम्प्लीट हो जाएगा। सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको Income Tax Department की Official Website https://tin.tin.nsdl.com/pan2/ पर जाए ।
  • इस वेबसाईट पर पहुँच कर आप इसके होम पेज पर जाए ।
  • वहाँ पर आपको “INSTANT E PAN CARD” का ऑप्शन दिखाई देगा । तो उस ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद “GET A NEW PAN CARD” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने एक फोरम ओपन होगा जिसको आपको सही से fill करना होगा।
  • फोरम मैं अपनी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें।
  • फोरम भरने के दौरान जो भी Document मागे जाए उनको अच्छे से स्कैन करके उपलोड करे।
  • Document उपलोड होने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
  • इसके साथ ही आपको पैनकार्ड आवेदन शुल्क जमा करना होगा ।
  • फीस पे के बाद आपको एक receiving प्राप्त होगी ।
  • इसके बाद आप अपना स्टैटस चेक कर सकते हो।

note: Pan card Kaise Banaye

पैन कार्ड स्टैटस कैसे चेक या पैन कार्ड डाउनलोड करें (2024)

पैन कार्ड का आवेदन करने के बाद अब आप अपने पैनकार्ड का स्टैटस चेक कर सकते है। –

  • स्टैटस चेक करने के लिए आपको दोबारा से https://tin.tin.nsdl.com/pan2/ वेबसाईट के होम पेज पर जाना होगा ।
  • अब New E Pan Card के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके पश्चात Check & Download E PANCARD पर क्लिक करें।
  • स्टैटस चेक करने के लिए आपसे पैन कार्ड की रेजिस्ट्रैशन संख्या मांगी जाएगी ।
  • रेजिस्ट्रैशन संख्या डालने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपका पैन कार्ड इंकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी कर दिया गया है तो आप यही से अपने पैन कार्ड को DOWNLOAD भी कर सकते है।

अगर आप न्यू पैनकार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हो या फिर पैनकार्ड का स्टैटस चेक करना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो आप बहुत ही EASY तरीके से ये काम कर सकते हो।

note: Pan card Kaise Banaye

Leave a Comment