कानपुर : ईद के मौके पर टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की न्यू मूवी Bade Miyan Chote Miyan रिलीज हुई है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की ये फिल्म 3 दिन मैं 30.75 कारोड का कलेक्शन कर चुकी है और इस फिल्म का अभी तक का सबसे बेस्ट कलेक्शन दिल्ली और उत्तर प्रदेश मैं देखने को मिल रहा है ।
मशहूर निर्देशक अली अब्बास जाफ़र की ये फिल्म ( Bade Miyan Chote Miyan) एक एक्शन ड्रमा फिल्म है जो की लोगों को काफी पसंद आ रही है इस फिल्म का क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। भारत के अलावा Bade Miyan Chote Miyan को विदेशों मैं भी बहुत पसंद किया जा रहा है। पहली बार इस फिल्म मैं टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार एक साथ परदे पर नजर आए है। दोनों की अभिनेताओ को एक साथ काफी पसंद किया जा रहा है। जो की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख कर ही पता चलता है।
Bade Miyan Chote Miyan Film Casting
- Akshay Kumar
- Tiger Shroff
- Prathviraj Sukumaran
- Manushi Chhillar
- Sonakshi Sinha
- Ronit Boss Roy
इस फिल्म को दो बड़े सुपर स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड ऐक्टर की भूमिका निभा रहे है । जो की पहली बार इस फिल्म मैं एक साथ नजर आने वाले है और Prathviraj Sukumaran, Manushi Chhillar, Sonakshi Sinha, Ronit Boss Roy जैसे न्यू और पुराने ऐक्टर नजर आने वाले है । सभी सुपर स्टार को इस फिल्म मैं बहुत पसंद किया जा रहा है ।
निर्देशक : अली अब्बास जाफ़र, जो की एक मशहूर फिल्म निर्देशक है। इन्होंने बहुत सारे फिल्म निर्देशकों(दीपशिखा देशमुख , वाशू भगननी और जैकी भगनानी ) से साथ मिलकर बहुत सारी फिल्म बनाई है।
बजट : Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ इंडियन रुपए है। अभी तक फिल्म ने लगभग 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया है।
Bade Miyan Chote Miyan Film Story
Bade Miyan Chote Miyan फिल्म की स्टोरी इंडियन आर्मी से रिटायर्ड दो सनिकों की कहानी है कहानी मैं एक वैज्ञानिक है जो की प्रतिशोध लेने की लिए भारत पर हमले का प्रोग्राम बनाता है जिससे बचने के लिए आर्मी से रिटायर्ड दो सैनिकों और कुछ और लोगों की जो की अपने क्षेत्र के माहिर खिलड़ी है उनको मिलाकर , वैज्ञानिक के हमले के भारत को बचाने के लिए एक टीम बनाई जाति है ।
सबसे खतरनाक दुश्मन वो होता है जिसको मौत का डर ही न हो और जिसका न नाम हो न पहचान हो और न ही कोई चहरा , और उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य हो बदला
Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का विलेन एक नकाब पेश व्यक्ति है जो की भारतीय आर्मी के एक काफिले पर जो की बहुत ही घटक हथियार ले जा रहे है उस पर हमला किया जाता है जिसमे की काफिले के सुरक्षा कर रहे सैनिक मारे जाते है और पूरे काफिले को लूट लिया जाता है। फिर वो सनकी वैज्ञानिक इंडियन आर्मी को मैसेज भेजता है की आर्मी के सारे घातक हथियार छीन लिए गए है।
इस घातक हथियार से भारत को ही खत्म करने की धमकी दी जाति है इससे बचने के लिए समय के विपरीत दौड़ लगानी होती है। इसमे एक नकाबपोश आदमी है जिसके पास कुछ जादू है जो की उसके सरीर पर किसी भी घाव को जल्दी से भर देता है। आर्मी के एक कप्तान मिशा की मुलाकात शंघाई के एक एजेंट से होती है जो ऐसे ही एक नकाबपोश विलेन के हमले से मारे जाने वाला होता है वो कप्तान मिशा को इस वारे मे सचेत करता है।
एसे मैं कप्तान मिशा उस नकावपोश को देखती है और उसका पिछा करती है और उससे फाइट करती है और एक तेज धार वाले हथियार से उस पर हमला करती है लेकिन उस नकावपोश आदमी का घाव किसी जादुई तरीके से तुरंत ही सही हो जाता है और वो आदमी वह से भाग जाता है कप्तान मिशा घटना स्थल की पूरी जानकारी अपने कर्नल आजाद को देती है और उस आदमी का जादुई तरीके से ठीक होने के बारे मैं भी जानकारी देती है।
Bade Miyan Chote Miyan फिल्म मैं कर्नल आजाद मिशन के लिए एक टीम बनाने को बोलता है तो कप्तान मिशा टीम बनाने की तैयारी करती है और इसने कोर्ट मार्शल हुए दो सैनिकों राकेश और फिरोज को उस टीम मैं शामिल होने का ऑफर दिया जाता है लेकिन फिरोज टीम मैं शामिल होने से मना कर देता है क्योंकी वो सोचता है की नौकरी से उसे अपमान ही मिला है।