How to make New Gmail Account
New Gmail Account : नया जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स की लेने की जरूरत होती है और आसानी से New Gmail Account create हो जाता है । इस समय सभी के हाँथ मैं एक स्मार्ट फोन है लेकिन सब लोग को ये जानकारी नहीं हैं की मोबाइल को चलाने की लिए पहले उस पर एक Gmail ID डाल कर अकाउंट क्रीऐट करना होता है फिर हम उस मोबाइल और कंप्युटर को अच्छे से चला पाते है । ये फिर उस मोबाइल पर कुछ डोनलोड कर पाते है। तो आइए जानते है की एक नया gmail account कैसे बनाया जाता है।
New Gmail Account बनाने के लिए जरूरी Element
New Gmail Account बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक कंप्युटर या फिर एक मोबाईल की जरूरत होती है और साथ मैं इंटरनेट भी मौजूद होना चाहिए। क्योंकी Gmail बनाने और चलाने की लिए internet की जरूरत पड़ती है। क्योंकी इंटरनेट के बिना जीमेल अकाउंट को नहीं चलाया जा सकता है। अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो ही आप Gmail अकाउंट चला सकते हो और New Gmail Account बना सकते हो। तो हम आपको बताते है की अलग अलग डिवाइस पर Gmail अकाउंट कैसे बनाते है।
Android मोबाइल पर New Gmail Account कैसे बनाए
किसी भी android मोबाइल पर New Gmail Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले क्या करने की जरूरत है आइए जानते है
- Step 1: New Gmail Account बनाने के लिए सबसे पहले Gmail एप को open करे ।
- Step 2: इसके बाद आपको Create New Account पर क्लिक करे।
- Step 3: इसके बाद आपको अपना नाम भरना होगा , पहले अपना First Name भरे फिर Last Name को भरें और next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि भरनी होगी जिसमे आपको पहले अपनी DOB का Date फिर Month और फिर Year भरना पड़ेगा।
- DOB डालने के बाद आपको अपने Gmail Account को Secure रखने के लिए एक Strong password Create करना होगा।
- पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद आपका Gmail Account बन जाता है। अब आप अपने मोबाइल को अपने Gmail Account से कनेक्ट कर सकते है।
Gmail Account का उपयोग क्यों और किसलिए किया जाता है।
आपको तो पता ही होगा की Gmail का उपयोग की लिए किया जाता है। अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे की जैसे आपको कोई संदेश भेजने के लिए जो चिट्ठी भेजते थे ठीक वैसे ही जीमेल का उपयोग भी कोई massage भेजने की लिए किया जाता है और जो भी इलेक्ट्रॉनिक device (Smartphone, Computer, या Laptop) का प्रयोग करने की लिए भी gmail से लॉगिन करना होता है। इसके बाद ही हम Smartphone, Computer, या Laptop का उपयोग कर पाते है।
आपको ये भी पता होगा की आज कल किसी भी Online प्लेटफॉर्म और किसी भी वेबसाईट और कोई भी अनलाइन Form भरते है तो उस मैं भी आपको एक Gmail ID की आवश्यकता होती है। बिना Gmail ID के आप लोग कोई भी डिजिटल काम नहीं कर सकते है । इसलिए अगर आपको कोई डिजिटल काम करना है तो एक Gmail ID होनी जरूर होनी चाहिए या फिर आपको न्यू Gmail Account बनाना आना चाहिए।
- Google के दूसरे item (Google Drive, Google Photo, YouTube, Blogger, Google Meet, Google Assistant, Google Map, Google Play Store) जैसे प्लेट फॉर्म पर काम करने के लिए एक जीमेल ID की जरूरत होती है।
- जैसे की मैं आपको बताया है की जीमेल से आप अपना डाटा जैसे- Files, Photo और दूसरे Document को भी किसी के साथ शेयर कर सकते हो ।
- गूगल Drive मैं आप अपना कोई भी Secret Data सुरक्षित रख सकते हो और जरूरत पड़ने पर उस Data को किसी भी जगह और किसी भी समय देख सकते हो।
Gmail History, कब बनाया गया था , किसने बनाया था।
सबसे पहले आपको बता दे की Gmail Account सबसे पहले 2004 मैं गूगल ने ही बनाया था ये सभी यूजर के लिए फ्री सर्विस है जो भी लोग इसका इस्तेमाल करते है उनको इसका कोई भी कहगे नहीं देना पड़ता है। एक Gmail अकाउंट मैं आपको 15 GB का स्पेस फ्री दिया जाता है। इसलिए आप अपने जीमेल से बहुत सारा डाटा शेयर कर सकते हो।