How to Link Aadhar Card with Pan Card || आधार कार्ड और पैन कार्ड

How to Link Aadhar Card with Pan Card

अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (Link Aadhar Card with Pan Card) कैसे करे । अभी हम आपको बताएंगे की अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करना है इसके कोन कोन से और कितने तरीके है जिससे आसानी से अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं ।

Massage के माध्यम से कैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड कैसे लिंक करें (Link Aadhar Card with Pan Card)

आप अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड अपने ही मोबाइल से ही मैसेज करके लिंक कर सकते हो जैसे आपको अपने मोबाइल से ये प्रोसेस करने के लिए एक मैसेज टाइप करना होगा जिसको हम स्टेप to स्टेप बताएंगे ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से Messenger में टाइप करे UIDPAN
  • इसके बाद स्पेस दे कर अपना 12 अंकों का आधार नंबर (1234xxxxxxxx) टाइप करे
  • इसके बाद फिर से स्पेस दे कर 10 अंकों का पैनकार्ड नंबर (12345xxxxx) डाले
  • जब ये मैसेज टाइप हो जाए तो इसको 567678 या फिर 56161 नंबर पर send कर दे
  • फिर E- failing portal पर जाए
  • Portal के Home पेज पर आपको quick link का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस लिंक पर क्लिक करे
  • अब अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी को सहे से फिल करे
  • अब आपको payment करना होगा जिसके लिए आपको E- pay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब इस पर अपने आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इस otp को सही से फिल करने पर आपकी process कम्प्लीट हो जाएगी

कैसे Check करे की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं

ये चेक करने के लिए की हमारे दोनों identity एक दूसरे से लिंक है या नहीं, दो तरह के तरीके दिए गए है । पहला तरीका ये है की आप आयकर पोर्टल को ओपन किए बिना ही चेक कर सकते हो और दूसरा तरीका है आयकर पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हो ।

आयकर पोर्टल को ओपन किए बिना चेक कैसे करे

इसके लिए आयकर e-failing पर जाए और quick लिंक से Aadhar स्टैटस पर क्लिक करे फिर pan कार्ड नंबर फिल करे और Pan कार्ड नंबर फिल करे और view लिंक पर क्लिक करे ये प्रोसेस पूरा होने पर आपको एक popup मैं दिखाई देगा की Your PAN Card is already linked to given Aadhar का मैसेज दिखाई देगा जो ये दिखाता है की आपका Pain कार्ड पहले से ही आपके Aadhar से लिंक है । ये मैसेज आपको तब भी दिखाई देगा जब आपका कार्य प्रगति पर होगा

Aadhar & PAN Linking via SMS

अभी हमने आपको बताया की कैसे Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करना है ये Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करने का दूसरा तरीका है जिसमे भी आप एक SMS के माध्यम से लिंक कर सकते हो इसमे सबसे आपको Income Tax Department Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करने का ऑफर देता है इसमे आपको सिर्फ अपने मोबाईल से एक SMS करना पड़ता है और आपका Aadhar कार्डPAN कार्ड से लिंक हो जाता है ।

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDPAN space<12 अंकों का Aadhar नंबर >space <10 अंकों का PAN कार्ड नंबर > 56161 और 567678 नंबर पे SMS करे तो आपके Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा

Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करने के लिए ध्यान देने योग्य बातें

जब आप अपने Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस कर रहे हो तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा

  • आपके इस प्रोसेस मैं आपका नाम और आपकी DOB आपके PAN कार्ड से मैच होने चाहिए । अगर आपका ये बेसिक डीटेल आपके PAN से मैच नहीं हो रहा है तो आपकी प्रोसेस पूरी नहीं होगी।
  • अगर आपके ये बेसिक डीटेल मैच नहीं हो रहे है तो आपको पहले अपने PAN कार्ड के डिटेल्स को अपडेट करना होगा फिर आप अपने Aadhar कार्ड को PAN कार्ड से लिंक कर सकते हो ।
  • इसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर एकOTP आएगा तो आपको OTP को फिल करना होगा ।

Leave a Comment