iQOO 12 5G
iQOO कंपनी के इस मोबाइल को Market मैं बहुत ही जायदा पसंद किया जा रहा है क्योंकि iQOO 12 5G मोबाईल का gamming experience बहुत ही अच्छा है और iQOO 12 5G मोबाइल के डिस्प्ले को यूजर द्वारा बहुत ही like किया हा रहा है और सभी अनलाइन प्लेटफोरम से यूजर का अच्छा रिस्पॉन्स आ
रहा है जहा से यूजर ने इस मोबाईल को पर्चेज किया है।
iQOO 12 5G Specification
सबसे पहले बात करते है की इस मोबाइल मैं बैक कैमरा मैं Triple Camera का सेटअप दिया गया है और इसके कैमरा का लुक भी शानदार लगता है जो की फोटोग्राफी करने वाले यूजर द्वारा बहुत ही लाइक किया जा रहा है और इसके कैमरा मैं 100 x jooming सिस्टम भी है और इस फोन मैं Snapdragon 8 Gen 3 का Processor दिया गया है जो की इस फोन का main प्रोसेसर है और इसी के साथ फोन मैं Supercomputing Chip Q1 दी गई है जो की मोबाइल के बहुत ही स्मूथली चलाने मैं मदद करती है ।
इस मोबाइल मैं Four-zone Cooling System दिया गया है जो इस मोबाइल को हीट नहीं होने देता है और एक अच्छी परफॉरमेंस देता है और इस फोन मैं 16 GB RAM दी गई हैजो की 16 GB और extended हो सकती है और इस मोबाइल फोन को Funtouch OS के साथ लॉन्च किया गया है जो की Android 14 के साथ इसको लॉन्च किया गया है और सबसे बड़ी बात इसका प्रीमियम पार्टनर BMW Motorsport है
iQOO 12 5G Features
Android Type | Funtouch OS (Android 14) |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM & Storage | 16GB + 16GB |
Camera(Main, Front) | 50MP+50MP+60MP |
Battery | 5000mAh |
Check Price | Click here |
iQOO 12 5G Dispaly AMOLED है या नहीं
आपको किसी भी प्रकार का डाउट नहीं होना चाहिए की फोन का डिस्प्ले AMOLED हॉग या फिर normal होगा तो आपको बता दे की iQOO 12 5G का डिस्प्ले Fully AMOLED टाइप है । इस मोबाइल की डिस्प्ले का साइज़ 6.78 इंच है और ये एक मल्टी टच डिस्प्ले है जिसका resolution 2800 x 1260 पिक्सेल का है । जो आपको एक बहुत ही अच्छा अनुभव दे सकता है फिर विडिओ के लिये हो या फिर gamming के लिये।
iQOO 12 5G Camera कितने मेगापिक्सेल का है
इस मोबाइल का मुख्य Back Camera 64 मेगापिक्सेल का दिया गया है और इसी के साथ 50मेगापिक्सेल का wide Angle कैमरा भी दिया गया है और 50 मेगापिक्सेल का वाइड angle कैमरा दिया गया है जो आपकी फोटोग्राफी लाइफ को बहुत ही शानदार बनाने वाला है इसी के साथ आपको डबल LED flash , HDR देखने को मिलेगा और इसमे 16 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जिससे आप 1080 30 fps की विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो ।
iQOO 12 5G RAM & Storage क्या है
कॉम्पनी के मोबाइल को तीन वरिएन्ट के साथ लॉन्च किया है जिसमे आपको अलग अलग RAM के साथ ही storage भी अलग अलग मिल सकते है।
- 12 GB RAM के साथ Alpha और Legend मिलेंगे इनको 256 GB storage के साथ लॉन्च किया गया है।
- 16 GB RAM वाले फोन के Alpha और Legend वर्ज़न को 512 GB storage के साथ लॉन्च किया गया है।
आपको बता दे की दोनों RAM के फोन का प्राइस मैं थोड़ा सा अलग हो सकता है वैसे इस मोबाइल फोन का प्राइस 52,000 – 59,999 के रेंज मैं मिल सकता है और 16 GB वाले फोन का प्राइस 57,000- 64,000 रुपए के बीच हो सकता है । आगे हम आपको बताएंगे की कीस plateform पर इस मोबाइल का क्या प्राइस है ।
iQOO 12 5G Processor कोन सा दिया गया है
iQOO 12 5G को अच्छा परफॉरमेंस देने के लिये iqoo ने इस मोबाइल मैं डबल प्रोसेसर दिए है जिससे इस मोबाइल के यूजर को कोई भी लैगिंग जैसी किसी प्रॉब्लेम का सामना न करना पड़े। मोबाइल मैं Snapdragon 8 Gen 3 का मुख्य प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ ही इस फोन मैं Supercomputing Chip Q1 चिप सिस्टम भी दिया गया है जो की मोबाइल की परफ़ोर्मेंस को और अच्छा करेगा ।
iQOO 12 5G Battery कितने mAh की दी गई है
एक अच्छे पेरफ़ॉर्मेंस के लिये इस मोबाइल मैं एक Powerfull बैटरी दी गई है जो की 5000mAh की है जो की मोबाइल को काफी अच्छा बैकअप दे सकती है। इसमे आपको 10-12 घंटे तक gamming कर सकते हो और 20 घंटे तक continue 4k क्वालिटी मैं विडिओ देख सकते हो और 10 घंटे तक 1080 विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हो । इस मोबाइल फोन के साथ 120W का फ्लैश चार्जर भी मिलेगा जो आपके मोबाइल को
iQOO 12 5G Price in India
जैसे की पहले बता चुके है की इंडिया मैं इस मोबाइल को इसकी RAM के अकॉर्डिंग 2 केटेगरी मैं लॉन्च किया गया है जिसमे एक 12GB और दूसरी 16GB है इन दोनों केटेगरी के अगल अलग प्राइस है जैसे की हम आपको पहले भी भ चुके है । 12 GB RAM के साथ Alpha और Legend मिलेंगे इनको 256 GB storage के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे इस 12 GB के फोन की कीमत 52,000 – 57,000 के बीच मैं पड़ सकती है और 16GB वाले फोन की कीमत 57,000- 64,000 के बीच मिल सकती है।
क्या iQOO 12 5G एक Gamming फोन है।
आप भी जानते हो की मोबाइल का प्रोसेसर जितना अच्छा होगा उस मोबाइल का परफॉरमेंस उतना ही अच्छा होगा फिर gamming और video किसी के भी पेरफ़ॉर्मेंस की बात करे या फिर किसी भी मोबाइल की बात करे जिस मोबाइल का प्रोसेसर जितना अच्छा होगा उसका output उतना ही अच्छा आता है।
iQOO 12 5G Price on EMI & Offer
अब के मोबाइल के प्राइस और ऑफर के बारे मैं बात करे की इस मोबाइल के साथ क्या offer दिया जाएगा और कैसे इस फोन को EMI पे खरीद सकते हो ।
- इस फोन को 3 ,6 और 9 Months के किसी भी प्लान के हिसाब से EMI से खरीद सकते हो ।
- अगर आप icici या Hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसको खरीदते हो तो आपको 2000/- रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा।
- इस मोबाइल को 15 दिन तक Replacement policy भी है।