New Blog Kaise Bnaye(2024-2025) in hindi

New Blog Kaise Bnaye(2024-2025) in hindi , क्या Free मैं New Blog बना सकते हैं इस पोस्ट मैं हम ये जानकारी देने वाले हैं अगर आपने पहले कभी कोई ब्लॉग नहीं बनाया है तो हम आपको बताएंगे की आप एक ब्लॉग आसानी से कैसे बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं । एक ब्लॉग के लिए क्या क्या जरूरी होता है और क्या नहीं ये सारी जानकारी हम इस ब्लॉग मै बताने वाले हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दे की आपको फैसला लेना होगा की आप विडिओ ब्लॉग बनाना चाहते हैं या फिर आर्टिकल लिखने वाले ब्लॉग बनाना चाहते है। हम इस पोस्ट मैंआपको दोनों ही टाइप के ब्लॉग के बारे मैं बताने वाले है को विडिओ ब्लॉग कैसे बनाते है और आर्टिकल लिखने वाला ब्लॉग कैसे बनाते है ।

How to make Video New Blog

Video Blog बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा और अपने विडिओ के लिए एक अछि स्क्रिप्ट होनी चाहिए जिससे आप अपने video मैं User फ़्रेंडली और अपनी Video मैं दी जाने वाली knowledge को सही से बता सके।

विडिओ Blog बनाने के लिए आपके पास काफी जायदा और फ्री प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप अपने विडिओ को अपलोड कर सकते हो और अपने केटेगरी के हिसाब से अपनी पब्लिक आर्मी बना सकते हो और फिर यूट्यूब से ही पैसे कमा सकते हो ।

Video ब्लॉग बनाने के लिये आपके पास कैमरा या फिर आप अपने मोबाईल से ही विडिओ बना सकते हो । बस आपके विडिओ informative या फिर entertainment होने चाहिए जो लोगों को पसंद आए। एसे विडिओ आप YouTube, Instagram, Facebook जैसे Free Platform पर आप अपने Video Upload कर सकते हो और जायदा पैसे कमा सकते हो।

How to Write New Blog

इस टाइप के Blog बनाने के लिए आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म के जरूरत पड़ेगी जो आपके ब्लॉग को इंटरनेट पर दिखाता है और एक Domain की जरूरत पड़ेगी । Domain और Hosting हमारे घर और road जैसे होती है Domain हमारे घर जैसे होता है जो हमारा पर्सनल अड्रेस होता है और हमारे घर तक पहुँचने के लिए जैसे रास्ते की जरूरत पड़ती है वैसे ही ब्लॉग के लिए एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।

Hosting और Domain कैसे खरीदे। How to buy Hosting and Domain

Hosting और domain खरीदने के लिए आज कल बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जहा से हम अपनी cost के अनुसार Hosting और Domain खरीद सकते है। ये आप एक से लेकर 4 साल के लिए एक साथ खरीद सकते है ।

Domain & Hosting Platform for New Blog

Domain और Hosting खरीदने के लिए जो भी फेमस प्लेटफॉर्म है वो इस प्रकार है। आपको इसके लिए one Year या और बड़ा प्लान खरीद सकते हो जो आपकी income के अनुसार हो।

  • Go Daddy
  • Hostinger
  • Namecheap
  • Google Domains
  • Domain.com
  • Bluehost
  • HostGator
  • Name.com
  • Hover
  • DreamHost
  • HostGator
  • HostingRaja

इनमे से आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर के अपने लिए एक होस्टिंग Plan खरीद सकते हो और साथ ही एक अच्छी Domain खरीद सकते हो। hosting खरीदने के बाद आपको अपने लिए एक Domain Name भी खरीदना पड़ेगा। जिस पर आप अपने New Blog को लिखोगे अपनी साइट को maintain करोगे की आपकी साइट कैसे दिखनी चाहिए। ये सारी maintenance आप अपनी डोमेन मैं ही करते है।

Now, How to write a Blog

Blog लिखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका ब्लॉग बन कर रेडी हो जाएगा ।

Choose a Topic:

Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको ये सोचना पड़ेगा की आपको ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाना है। टॉपिक सिलेक्ट करने के लिए आप अपने knowledge, इंटरनेट, और पब्लिक Interests के according एक अच्छा टॉपिक सिलेक्ट कर सकते हो। हमेशा एक एसा टॉपिक select करना जिसमे आपको अपना ब्लॉग लिखने मैं कोई प्रॉबलम न हो और आसानी से अपना ब्लॉग लिख सको।

Research

आपने जो भी टॉपिक चुना है उस पर रिसर्च करे की क्या उस पर आपका New Blog रैंक कर सकता है या नहीं, और उस टॉपिक से related डाटा , facts, Statistics collection, और आगर आपके पास भी कुछ जानकारी है तो उसे भी अपने ब्लॉग मैं डाले जो आपके ब्लॉग को जायदा अच्छा बनाएगी।

Outline

New Blog लिखने से पहले अपने ब्लॉग का outline तैयार करे outline लिखने से आपको अपना ब्लॉग लिखते टाइम कोइ प्रॉबलम नहीं होगी और आप अपने ब्लॉग को सही से Point to Point सही तरीके से लिख सकोगे जो यूजर को जायदा पसंद आता है।

Introduction

अपने New Blog का introduction अछे से लिखे क्योंकि आपके ब्लॉग का introduction ही ब्लॉग का Description बन जाता है जिसे देख कर यूजर आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आएंगे और आपके ब्लॉग का इन्ट्रोडक्शन एसा होना चाहिए जो की आपके ब्लॉग की जानकारी और New Blog मैं use की गई इमेज को represent करे।

Body

इसमे आप Blog मैं जो जानकारी देनी है उसको पूरे details मैं अछि तरह से लिखेंगे और एक एक पॉइंट को एक एक paragraph मैं लिखेंगे और details को लिखने के लिए subheading का इस्तेमाल करे ताकि आपका व्यूअर ब्लॉग पढ़ते टाइम बोरिंग न फ़ील करे।

Conclusion

ब्लॉग के last मैं आप अपने ब्लॉग के पॉइंट्स को समराइज़ करने और अपने रीडर को कोइ फाइनल टच, advice देने के लिए Conclusion का उपयोग करते है ये आपके रीडर के लिए आपका last impression होता है।

Editing and Proofreading

जब आप अपने ब्लॉग को पूरा लिख ले तब आप अपने ब्लॉग को पूरा revise करे की आपके ब्लॉग मैंकोई ग्रमैटिकल errors तो नहीं हैं अगर कोइ एरर है तो उसको सही करे और ब्लॉग मैं लिखे sentence को और valuable बनाए ताकि रीडर का आपके ब्लॉग के प्रति लगाव बढ़े।

Add Image & video

अगर पॉसिबल हो तो आप अपनेNew Blog मैं आर्टिकल से related कोइ image या फिर Video डाले जो की आपके ब्लॉग को और interesting और attractive बनाएगा।

SEO setting

अगर आप अपने New Blog को Google search मैं लाना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग मैं Search Engine से related setting SEO का खयाल भी रखना होगा। SEO setting करने के लिए आपको अपने keyword को अच्छे से use करना होता है। जिससे हमारा ब्लॉग गूगल पर जल्दी से rank करने लगता है।

Publish and share

जब आपका ब्लॉग ready हो जाए तो उसे public करे अपने ब्लॉग या वेबसाईट पर। और जब आपका आर्टिकल पब्लिश जाए तो उस ब्लॉग को social मीडिया पर शेयर करे और उसे अपने audience के साथ share करे।

Leave a Comment