Best Features वाला OnePlus Nord CE 3 Lite,80W चार्जर ,5000 mAh बैटरी वाला हुआ और भी सस्ता

OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlus Nord CE 3 Lite: आपको तो पता ही होगा की जैसे ही जैसे टाइम आगे बढ़ता जा रहा है तो वैसे वैसे ही स्मार्ट फोन की कीमत कम होते जा रही है। और हो सकता है की आने वाले समय मैं ये सभी स्मार्ट फोन और भी जायद कम कीमत पर बिकने लगे । तो हम बात करने जा रहे है OnePlus Nord CE 3 Lite की OnePlus का यह फोन अपने अब अपने बेस प्राइस से और भी कम कीमत पर बिकने लगा है । इस पोस्ट मैं हम आपको OnePlus के इस OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाईल के सभी स्पेसिफिकैशन के बारे मैं डीटेल से बताएंगे ।

OnePlus Nord CE 3 Lite Highlight

RAM8GB
STORAGE128GB, 256GB
PROCESSORSnapdragon 695
CAMERA108MP,16MP
BATTERY5000mAh
OnePlusClick here

OnePlus Nord CE 3 Lite All Specification

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि वनप्लस के इस मोबाइल में क्या-क्या FEATURES इसका BASE PRICE क्या था और अब यह कितनी PRICE पर बिक रहा है इसकी RAM क्या है और उसकी स्टोरेज क्या है इसमें कौन-कौन सी COLOR आते हैं ।

इसका Operating System क्या है क्या इसमें 5G चलता है और इसका Camera कितने मेगापिक्सल का है क्या इसकी Display अमोलेड है इसमें कौन सा processor दिया है और कितने waat का चार्जर इसमें दिया जाएगा यह सारे स्पेसिफिकेशन हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं

Nord CE 3 Lite Display

हम कोई भी मोबाइल खरीदने से पहले देखते हैं कि इसकी डिस्प्ले कैसी है वनप्लस के इस मोबाइल में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो की 120Hz एडाप्टिव फ्रेश रेट के साथ दी जाती है, और इसमें मिलियंस में कलर्स होते हैं इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस आप 550nits तक बढ़ा सकते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा होती है।

इसमें जो डिस्पले टेक्नोलॉजी Use की गई है जो कि आजकल मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड की जाती है वह है AMOLED डिस्प्ले वनप्लस के इस मोबाइल का डिस्प्ले भी AMOLED दिया गया है जो कि आपकी वीडियो ग्राफी, गेमिंग, फोटोग्राफी, वीडियो क्रिएशन की प्रोफेशन को एक अलग ही लुक दे सकता है।

Nord CE 3 Lite RAM, STORAGE

वनप्लस के इस मोबाइल में आपको 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा, हालांकि इसमें स्टोरेज का एक दूसरा ऑप्शन भी है जो की 256 बीबी के साथ प्रोवाइड किया जाता और आपको तो पता ही होगा कि 256 जीबी कितना ज्यादा होता है 256 जीबी में आप अपने पूरे लाइफ की यादों को कैद कर सकते हो।

आपको बता दें की मोबाइल की जो रैम होती है जितनी ज्यादा रैम होगी मोबाइल उतने अच्छे से चलेगा और राम का दूसरा काम भी होता है कि मोबाइल में अलग-अलग चलते हैं तो उसमें लेगिंग नहीं आनी चाहिए इसीलिए आजकल सभी मोबाइल में हाय राम प्रोवाइड कराई जाती है।

ताकि यूजर्स को अपने मोबाइल में एक साथ अलग-अलग में कोई परेशानी ना हो और इसी के साथ आपको SNAPDRAGON695 का फास्ट प्रोसेसर मिलेगा जो आपके मोबाइल को बहुत ही स्मूथली चलाने में मदद करेगा और इससे आप अपने मोबाइल में एक साथ बहुत सारी चीज चला सकते हैं।

Nord CE 3 Lite CAMERA

हम जो मार्केट में मोबाइल खरीदने जाते हैं या ऑनलाइन खरीदने हैं तो हम देखते हैं कि इस मोबाइल का में कैमरा कितने मेगापिक्सल का है फ्रंट कैमरा या सेल्फी कैमरा भी कितने मेगापिक्सल का है तो हम आपको इस पोस्ट में बता दें कि वनप्लस के इस मोबाइल का में कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।

जो की EIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है और 2 मेगापिक्सल डेप्थ एसिस्ट लेंस भी देखने को मिलेगा और इसमें दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा लेंस भी दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो आपकी फोटोग्राफ को काफी अच्छे से कैप्चर कर सकता है।

इस मोबाइल में जो 108 मेगापिक्सल का में कैमरा है इसके साथ-साथ आपको 3X ZOOM,NIGHTSCAPE PHOTO, VIDEO भी देखने को मिलेगा और इसके साथ-साथ आप मोबाइल में 1080 की क्वालिटी में कैप्चर कर सकते हैं और इसमें जो स्लो मोशन दिया गया है 720P@120fps की सपोर्ट के साथ दिया गया है जो की बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए use किया जा सकता है।

Nord CE 3 Lite BATTERY & CHARGING

अब बात करते हैं इस मोबाइल के बैटरी और चार्जिंग सिस्टम के तो बता दे वनप्लस कि मोबाइल में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो की आपके मोबाइल को 24 घंटे से ज्यादा चलाने में आपकी हेल्प करेगी एक बार मोबाइल की बैटरी चार्ज करने से आप 17 घंटे कंटिन्यू यूट्यूब देख सकते हैं । लगभग 9 घंटे व्हाट्सएप पर वीडियो चैट कर सकते हैं।

इसी के साथ आपको मिलेगा एक सुपर वॉक 80 वाट का पावरफुल चार्जर जो आपके मोबाइल की बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगा इसी के साथ आपको अपने मोबाइल का देर से चार्ज होने का डर भी खत्म हो जाएगा।

Leave a Comment