Police Verification certificate ये एक ऐसा सर्टिफिकेट होता है जिससे किसी व्यक्ति के कारेक्टर के बारे मैं पता चलता है की उस व्यक्ति का चरित्र कैसा है क्या उसकी इमेज अछि है या फिर खराब है वो दूसरे लोगों के साथ कैसे वार्ताव करता है। इस सर्टिफिकेट को चरित्र प्रमाणपत्र भी बोला जाता है और ये बहुत सारी प्रक्रियाओ के लिए बहुत जायद जरूरी होता है। किसी व्यक्ति के पुलिस रिकार्ड के बारे मैं जानकारी मिलती है।
U.P. Police Verification certificate की जरूरत क्यों होती है ।
आपको जानकारी के लिए बता दे की Police Verification certificate की जरूरत किस किस काम के लिए होती है।
आपको बटा दे की पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट से पता चलता है की उस व्यक्ति का पुलिस रिकार्ड क्या है और आपको ये जानकारी भी होनी चाहिए की आज के समय मैं सभी स्टेट्स मैं पुलिस वेरीफिकेशन या चरित्र प्रमाणपत्र सभी जगह जरूरी हो गया है। जैसे-
- किसी नए बीजनेस के लिए
- नए नौकरी के लिए
- किसी किराये के मकान मैं शिफ्ट होने के लिए
- पासपोर्ट बनवाने के लिए
- घर मैं मेड के काम के लिए
U.P. Police Verification certificate कैसे बनवाएं
Police Verification certificate को बनवाने की दो प्रक्रियाँ हैं एक तो इसको ऑफलाइन बनवा सकते है और एक इसको अनलाइन बनवा सकते है । किसी भी राज्य मैं पुलिस से संबंधित सेवाओ को सामान्य नागरिकों तक पहुँचने के लिए सभी राज्यों की पुलिस की वेबसाईट के जरिये सुवधाये प्रदान की जा रही है एसे ही Police Verification certificate पुलिस रिकार्ड को देखने के बाद ही बनता है । अनलाइन पुलिस वेरफीकटीऑन बनवाने के लिए आपको काम से कम 20 दिन का टाइम लग सकता है। और इसको आप अपने घर पर बैठ कर ही बना सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो।
उत्तरप्रदेश के लिए Police Verification certificate कैसे बनवाए
UP Police Verification certificate
उत्तरप्रदेश की लिए Police Verification certificate बनवाने के लिए आपको सबसे पहले uppolice.gov.in जो की उत्तरप्रदेश पुलिस की अफिशल वेबसाईट है पर जाना होगा। इसक बाद आपको कटेक्टर्स सर्टिफिकेट अनुरोध पर क्लिक करके ने अकाउंट बनाना पड़ेगा अगर अकाउंट बना है तो आपको नया अकाउंट बनाने की कोई आवश्यकता नही होती है।
Highlight:
- Go to https://uppolice.gov.in/
- Then go to – Janhit Sevaye/Citizen Services
- Now Login/ Register as new user
लॉगिन या फिर नया अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने detail भरनी पड़ेगी जो की incorrect नहीं होनी चाहिए अगर आपको इनफार्मेशन गलत हुई तो आपका रेजिस्ट्रैशन कैंसिल कर दिया जाएगा और अगर आपकी इनफार्मेशन सही हुई तो आपका अनलाइन आवेदन कम्प्लीट हो जाएगा
आवेदन करने के दो या तीन दिन बाद आपके पास पुलिस स्टेशन से एक call आएगा जो आपको पुलिस आके को बोलेंगे तो आपको फोरमल्टी के लिया पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा।
सभी प्रक्रिया सही होyaya के बाद पुलिस आपके करेक्टर या आपकी इनफार्मेशन जानने के लिए आपके घर पर भी आ सकते है । सब कुछ verify करने के बाद ही आपका Police Verification certificate बनता है ।
ऑफलाइन U.P. Police Verification certificate बनवाने की प्रक्रिया
अभी आपने जाना की online के माध्यम से Police Verification certificate कैसे बनवाते है अब आपको बताएंगे की ये सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे बनवाते है। ऑफलाइन माध्यम से किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
- ऑफलाइन माध्यम से चरित्र प्रमाणपत्र सबसे पहले आपको अपने पुलिस स्टेशन (जो आपके अड्रेस मैं भर जाता है। ) या उस पुलिस स्टेशन अधिकारी के पास जाना होगा ।
- पुलिस स्टेशन जाकर आपको चरित्र प्रमाण पत्र का फॉर्म लेना होगा और उसमे पूछी जाने वाली जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद उस फॉर्म के साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट उस आवेदन फॉर्म के साथ लगाने होंगे और फॉर्म को वही पर जमा करना होगा।
- इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई होने के बाद आपका उस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के मध्याम से आपका चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा।
Delhi Police Verification certificate कैसे बनवाए
सभी स्टेट मैं कोई भी बिजनस स्टार्ट करने के लिए या बहुत सारी जगह पर जहां पर आप जॉब करना कहते हो या रहना चाहते हो वहाँ पर आपसे आपका चरित्रप्रमाणपत्र मांग लिया जाता है और आपका चरित्र प्रमाणपत्र केवल पुलिस स्टेशन (आपने नजदीकी ) पर ही बनता है या फिर अपने स्टेट की पुलिस की वेबसाईट पर जाकर आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जा कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।
किस लिये आवश्यक है
अगर आप दिल्ली मैं रहने के लिए गए हुए है और किसे सोसाइटी या किसी घर को खरीद रहे है या फिर आप दिल्ली के ही रहने वाले हैं और आप कोई न्यू बिजनस या अनलाइन की दुकान या फिर कोई गवर्नमेंट जॉब करना चाह रहे है तो आपको पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी ।
Police Verification certificate और भी दूसरे कामों जैसे विदेश जाने के लिए वीजा बनवाने के लिए। अब आपको बताएंगे की Delhi Police Verification certificate कैसे बनता है।
- सबसे पहले दिल्ली पुलिस की अफिशल वेबसाईट dilhipolice.nic.in पर जाए।
- dilhipolice.nic.in वेबसाईट के Home Page पर पुलिस क्लीयरेन्स सर्टिफिकेट रेजिस्ट्रैशन लिननक पर क्लिक करे
- इसके बाद अपने नाम , मोबाईल नंबर और ईमेल डालकर यूजर अकाउंट बनाए।
- आवेदन करने के 7 दिनों के अंदर आपको Police Verification certificate प्राप्त हो जाएगा ।