Blog क्या है? एक नया Blog कैसे स्टार्ट करे? क्या मोबाईल से Blog बना सकते है क्या ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए पैसे की जरूरत होती है या फिर बना पैसे से ही ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉग किस Language मैं लिखे जाते है? ये सारे प्रश्न उन सभी लोगों के दिमाग मे आते है जो ब्लॉगिंग करने के बारे मैं सोचते है या फिर स्टार्ट करते है।
एक ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले हम एक अच्छा प्लेटफॉर्म सर्च कर सकते है जहा से अपने Blog को अपने ऑडीयंस तक पहुँचा सकते है। फिर हमे एक Hosting की जरूरत पड़ती है जो हमारे ब्लॉग को एक अच्छा infrastructure और अच्छा Resource प्रदान करती है ताकि यूजर अपनी वेबसाईट को Internet पर पहुंचाया जा सके।
How to start blog
इस ब्लॉग मैं हम आपको बताएंगे की ब्लॉग कितने टाइप के होते है,और लोग उस ब्लॉग से कैसे पैसे कमा रहे हैं और एक नया ब्लॉग बनाने के लिए हमे कोन कोन से स्टेप्स लेने पड़ेंगे ।
Types Of Blog
Blog का मतलब है किसी भी फील्ड की जानकारी को लिख कर पब्लिक तक पहुंचाना । आप किसी भी फील्ड से हो और अपनी फील्ड के बारे मैं अछे से लिख पा रहे हो तो आप भी एक ब्लॉगर बन सकते है । इस प्रकार से ब्लॉग के बहुत से प्रकार हो जाते है।
- Travel Blog
- Life Style Blog
- Fashion Blog
- Education Blog
- Personal Blog
- Tech Blog
- Craft Blog
- Food Blog
- Business Blog
- investing / Finance Blog
- News Blog
Travel Blog
ये ट्रैवल पर बेस्ड Blog होते है इस टाइप के ब्लॉग मैं लोग अपनी यात्रा या फिर किसी एडवेंचर को वीडियो के माध्यम या फिर आर्टिकल के मध्याम से दुसरे लोगों तक शेयर करते है आर्टिकल को अपनी वेबसाईट पर लिख कर अपनी यात्रा का अनुभव शेयर करते है या फिर यूट्यूब, Facebook या इंस्टाग्राम जैसे platform पर विडिओ बना के अपने फॉलोवर्स तक पहुंचते है । और अपने ब्लॉग के मध्यम से पैसे भी कमाते है।
Life Style Blog
Lifestyle ब्लॉग एक तरह एक multi Type के ब्लॉग होते है। इस तरह के ब्लॉग मै लोग अपने लाइफस्टाइल के बारे मैं बताते है की वे पूरे दिन मैं क्या करते है और कैसे रहते है कहा पर घूमने जाते है क्या खाते है और उनका डेली का रुटिन क्या है।
कुछ ब्लॉगर अपने जॉब ले बारे मैं लोगों को बताते हैं । इस टाइप का ब्लॉग एसे लोग भी बनाते हैं जो बहुत जायदा फेमस होते है और जिनको बहुत सारे लोग फॉलो करते है। तो जायद सक्सेस लोग इस तरीके से भी पैसे कमाते है ।
Fashion Blog
इस तरीके के ब्लॉग मैं हमे फैशन के बारे मैं जानकारी मिलती है जो लोग फैशन को लेकर बहुत जायदा शौक रखते है एसे लोग इस तरीके का ब्लॉग बनाते है और आज कल लोगों को फैशन का भूत सवार है तो इस तरह के ब्लॉग लोगों द्वारा बहुत जायदा पसंद कीये जाते है।
इस तरह के ब्लॉगर अपने ब्लॉग को लोगों तक यूट्यूब या फिर किसी वेबसाईट के मध्यम से लोगों तक नए तरीके के डिजाइन और नया तरिके का फैशन पहुंचते है। जो लोग फैशन पर ब्लॉग बनाते है वे अपने ब्लॉग से बहुत सर पैसा भी कमाते है ।
Education Blog
इस तरीके का ब्लॉग आपने भी देखा होगा जिस पर लोग अनलाइन स्कूल ओपने करके अपने ज्ञान को विडिओ या फिर वेबसाईट के माध्यम से लोगों तक पहुचाते है अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपने भी काभी न कभी किसी जानकारी के लिए अनलाइन सर्च किया होगा तो जो आपको रिजल्ट दिखाई देता है वो सभी Educational वेबसाईट होती है ।
लोग इस तरह के साइट बना कर भी पैसे कमा रहे है । आप भी इस तरह के ब्लॉग बना सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो बस आपको यूजर फ़्रेंडली ब्लॉग बनाने होंगे जिनसे यूजर को हेल्प मिल सके ।
Personal Blog
Personal ब्लॉग एक तरह का लाइफस्टाइल ब्लॉग के तरह ही होता है जिस पर लोग अपने डेली लाइफ के बारे मैं जानकारी देते है या फिर लोग इस तरह के ब्लॉग मैं अपने विचार लोगों तक शेयर करते है या फिर अपना इक्स्पीरीअन्स (experience) लोगों तक पहुंचाते है।
जिससे लोगों को उस तरह के काम स्टार्ट करने मैं सहायता मिल सके इस तह के ब्लॉग भी लोगों को बहुत पसंद आते है क्योंकी लोग अक्सर दूसरे लोगों के लाइफस्टाइल के बारे मैं जानना पसंद करते है और इससे लोग लाखों रुपये एक महीने मैं कमा लेते है जो की किसी जॉब से अच्छा होता है ।
अगर आप भी किसी स्पेशल फील्ड मैं काम करते है तो आप अपने इक्स्पीरीअन्स को लोगों के बीच किसी भी मध्यम से शेयर कर सकते हो और इससे पैसे भी कमा सकते हो और अपनी एक अलग पहचान बना सकते हो और अपने बिजनस को भी personal ब्लॉग के मध्याम से फेमस कर सकते हो।
आज के समय मैं लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है और अपने daily life, work, travel को लोगों तक पहुंचाते है।
Tech Blog
आज पूरी दुनिया मैं लगभग सभी लोग टेक्नॉलजी से जुड़ चुके है तो एसे मैं अगर अपके पास को टेक्नॉलजी से रेलिटेड कोई भी knowledge है तो उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो।
जैसे आपने कभी न्यू मोबाईल के बारे मैं गूगल या फिर किसी दुसरे प्लेटफॉर्म पर सर्च किया होगा या फिर किसी एसे न्यू टेक्नॉलजी के बारे मैं जिसके बारे मैं आपको कोई जानकारी नही होती है । तो आप उस जानकारी को गूगल पर सर्च करते हो । एसे ही अगर आपके पास कोई ही टेक्नॉलजी से related जानकारी हो तो उसे अपना एक ब्लॉग बना कर शेयर कर सकते हो और उससे पैसे भी कम सकते हो ।
Craft Blog
यह एक एसा ब्लॉग होता है जिस पर लोग Inspiration फॉर do it your self, home décor, crafts और Craft ब्लॉगर एसे ब्लॉगर होते है जो किसी भी जानकारी को स्टेप by स्टेप शेयर करते है और लोगों को अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करते है।
Food Blog
फूड ब्लॉग से तो समझ ही गए होंगे की इसमे फूड के बारे मैं लोग शेयर करते है। जिन लोगों को फूड बनाने के बारे मैं जायदा जानकारी होती है एसे लोग फूड केटेगरी मैं ब्लॉग बना कर लोगों तक जानकारी शेयर करते है और उससे पैसे भी कमाते है । अगर आप हो एक फूड एक्सपर्ट हो तो आप भी अपना ब्लॉग बना कर अपने experience को शेयर कर सकते हो।
या फिर आप फूड की अनलाइन शॉप ओपन कर सकते हो जिससे भी आप अपने बिजनस को अछे से ग्रो कर सकते हो आपने KFC, Dominos जैसी वेबसाईट का नाम तो सुना ही होगा ये भी एक फूड बेस्ड ब्लॉग या फिर वेबसाईट है।
Business Blog
अगर आपको नए नए बिजनस के अच्छे Idea आते है या फिर आपको बहुत से बिजनस के बारे मैं जानकारी है तो आप अपनी जानकारी को ब्लॉग या फिर विडिओ के माध्यम से लोगों के बीच तक पहुँचा सकते हो और अपने नए बिजनस के बारे मैं लोगों को बता सकते हो ।
investing / Finance Blog
इस टाइप के Blog मैं लोग आपको अलग अलग अनलाइन बिजनस या gamming प्लेटफॉर्म के बारे मैं जानकारी देते है और उसमे पैसे कैसे invest करे इसके बारे मैं जानकारी देते है।
या फिर फाइनैन्स के बारे मैं भी कुछ लोग ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारी जानकारी देते है तो एसे मैं अगर आप भी बिजनस या finance की फील्ड से हो तो आप भी अपना ब्लॉग बना सकते हो और लोगों तक जानकारी शेयर करके या अपने idea को बेंच कर पैसे कमा सकते हो।
News Blog
News ब्लॉग एक एसा ब्लॉग है जिस मैं बहुत सारी या फिर सभी ब्लॉग की केटेगरी आ जाति है इस टाइप के ब्लॉग मैं आप किसी भी category के ब्लॉग को बना सकते हो। जैसे की जो जानकारी एक न्यूज पेपर मैं आती है इस तरीके के कोई भी जानकारी आप न्यूज ब्लॉग मैं शेयर कर सकते हो।